उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

चार महीने कैद, धमकियां और ठगी… इटली में फंसा उत्तराखंड का युवक, सच ने सबको हिला दिया!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। ताज़ा मामले में इटली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार शातिर ठगों ने देहरादून निवासी एक व्यक्ति से ₹11 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीड़ित का बेटा इटली तो पहुंचा, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही वादा किया गया वीजा। उल्टा, युवक को जान से मारने की धमकी देकर चार महीने तक बेरोजगार बैठा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं...सड़क किनारे मिला युवक का शव, फैली सनसनी

कारगी रोड स्थित सिंगल मंडी निवासी अवतार सिंह ने पटेलनगर कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात हरचरण मल्ली और उसके जीजा नरेंद्र (निवासी बटाला, पंजाब) से हुई थी। इनके साथ संदीप और अमृतपाल नामक दो और व्यक्ति भी जुड़े थे।

हरचरण मल्ली ने अवतार सिंह को बताया कि वह उनके बेटे जगनदीप को इटली में ₹2 लाख मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवा सकता है, जिसमें खाना, रहना और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। झांसे में आकर अवतार सिंह ने यूनियन बैंक के माध्यम से हरचरण मल्ली के खाते में ₹11 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती... पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

17 सितंबर 2024 को जगनदीप को इटली भेजा गया। वहां पहुंचने पर उसे केवल चार महीने का वीजा दिया गया और उसे कोई काम नहीं मिला। जगनदीप को बेरोजगार बैठाकर रखा गया। जब उसने इस बारे में बात की, तो आरोपी नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, मुकदमा

किसी तरह 14 जनवरी 2025 को जगनदीप नरेंद्र की गिरफ्त से निकलकर इटली पुलिस की सहायता से सुरक्षित हुआ। पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की, जिसके बाद वह भारत वापस लौट आया।

थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर हरचरण मल्ली, नरेंद्र, संदीप और अमृतपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में