इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं नैनीताल हिल दर्पण

राष्ट्रपति स्वागत को नैनीताल तैयार…दौरा बनेगा ऐतिहासिक, प्रशासन चौकन्ना

खबर शेयर करें -

नैनीताल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल जनपद दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति 3 नवंबर को हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर पहुंचेंगी, जहाँ उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से नैनीताल राजभवन के लिए रवाना होंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।
अगले दिन 4 नवंबर को राष्ट्रपति कैंची धाम मंदिर जाकर बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन करेंगी। इसके पश्चात वह कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रकृति प्रेमियों के लिए अवसर...ढिकाला गेट खुला, हाथी और टाइगर की खोज फिर शुरू

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने विभागवार जिम्मेदारियाँ तय कर दी हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यों को पूर्ण जिम्मेदारी, समन्वय और समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि दौरे के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  भूकंप से कांपा उत्तराखंड!… बहुमंजिला भवन ढहे, कई लोगों का रेस्क्यू, प्रशासन सतर्क

उन्होंने जल संस्थान को नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली व्यवस्था बनाए रखने और नगर पालिका को शहर में स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई को राष्ट्रपति के रूट पर सड़कों से अव्यवस्थित सामग्री हटाने और मार्ग को पूरी तरह सुगम बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ऑपरेशन सिक्योरिटी शुरू!... बॉर्डर से मंदिरों तक कड़ी निगरानी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी कार्यक्रम स्थलों पर एम्बुलेंस, विशेषज्ञ चिकित्सक दल, कार्डियोलॉजिस्ट और फिजिशियन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खानपान की गुणवत्ता पर निगरानी रखने और दूरसंचार विभाग को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि राष्ट्रपति का यह दौरा राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर है। प्रशासन का लक्ष्य है कि यह भ्रमण सुरक्षित, सुव्यवस्थित और यादगार बने।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में