आपदा उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड में तबाही का तांडव…लैंडस्लाइड में समाया घर, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश ने भारी तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन और हादसों की गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं। पिथौरागढ़ के डीडीहाट और देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला मलबे में दब गई, जबकि चकराता में एक युवक की जान चली गई।

पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट नगर पालिका क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस वार्ड स्थित नई बस्ती में रविवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान धर्मा देवी का दो मंजिला मकान और उससे सटी गौशाला मलबे की चपेट में आ गए। हादसे के समय गौशाला में मौजूद धर्मा देवी की 50 वर्षीय बहू मलबे में दब गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'प्रलय'!...कुमाऊं से गढ़वाल तक भारी तबाही, हालात बेकाबू

सूचना मिलते ही एसडीएम खुशबू पांडे के नेतृत्व में पुलिस, एसएसबी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

भूस्खलन से धर्मा देवी के पड़ोसी भूपाल सिंह का छह कमरों का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि समय रहते भूपाल सिंह और उनके परिवार के छह सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप... बारिश ने मचाई तबाही, येलो अलर्ट जारी!

पिथौरागढ़ जिले में बीते दो दिनों से मूसलधार बारिश जारी है, जिससे डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी जैसे इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक सड़कों पर यातायात ठप है और कई घर खतरे की जद में आ चुके हैं।

देहरादून जिले के चकराता में भी एक दर्दनाक हादसा सामने आया। देहरादून से चार दोस्त बाइक पर चकराता घूमने जा रहे थे, तभी कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास अचानक पहाड़ी से एक भारी पत्थर गिर गया। इस हादसे में 22 वर्षीय विनय नामक युवक उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर बादल फटा...रातों-रात तबाही का मंजर – होटल, दुकानें मलबे में दबीं!

विनय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनय मूल रूप से लुधियाना (पंजाब) के दरेसी इलाके का निवासी था और इन दिनों देहरादून के रायपुर आमवाला क्षेत्र में रह रहा था।

राज्य में मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में