उत्तराखंड में आबकारी विभाग में हाल ही में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें विभिन्न जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
देहरादून का चार्ज अब कुंवर पाल सिंह को सौंपा गया है। इसके अलावा, संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत केके कांडपाल को कुमाऊं मंडल का संयुक्त आबकारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। कांडपाल को हाईकोर्ट में विभाग के खिलाफ मुकदमों की पैरवी करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।
वहीं, उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनिकिया को ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र का चार्ज सौंपते हुए उन्हें हाईकोर्ट में पैरवी का काम भी सौंपा गया है। सहायक आबकारी आयुक्त तपन कुमार पांडेय को नैनीताल प्रवर्तन दल की जिम्मेदारी से हटाकर चमोली जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर राजीव चौहान को अब सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में देहरादून आयुक्त कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।