हिलेगी धरती… पहले गूंजेगा चेतावनी का सायरन! ये तकनीक बचाएगी जान
उत्तराखंड में अब भूकंप आने से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) की पहल पर नैनीताल जिले के रामनगर में अत्याधुनिक भूकंपीय वेधशाला बनाई जा रही है, जो भूकंप से पहले धरती के भीतर हो रही गतिविधियों को पहचानकर सायरन के ज़रिए चेतावनी देगी। इस वेधशाला के लिए रामनगर तहसील परिसर में 300 वर्ग फीट […]