उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

हिन्दू नाम, बदली पहचान… प्यार की आड़ में ब्लैकमेल और दुष्कर्म का खेल!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक युवक ने फर्जी पहचान के जरिए एक महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए अपने आधार कार्ड में भी नाम बदलवाया था।

14 अक्टूबर को एक पीड़ित महिला ने पुलिस में तहरीर दी। उसने बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी जान-पहचान आहद ठाकुर नाम के एक युवक से हुई थी, जो खुद को हिंदू बता रहा था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, लेकिन कुछ समय बाद युवक ने उसकी कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी का सपना या जाल?...उत्तराखंड के बेरोजगार युवकों को विदेश में फंसाया

महिला के अनुसार, आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए उसे रुद्रपुर बुलाया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान महिला को शक हुआ और जांच करने पर पता चला कि आरोपी का असली नाम आहत खान है, जो किच्छा (उधम सिंह नगर) का निवासी है और एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  एनडीए की प्रचंड jit...उत्तराखंड में ढोल–नगाड़ों के साथ बीजेपी का विराट जश्न फूटा

जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए अपने आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ कर नाम आहद ठाकुर करवा लिया था, जिससे होटल में रुकने के दौरान किसी प्रकार की शंका न हो। आरोपी की पहचान आहत खान पुत्र तसलीम खान के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (फर्जी पहचान से यौन संबंध बनाना) और धारा 318(4) (फर्जी दस्तावेज से धोखा देना) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा… ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उड़ाई कार, महिला की मौत

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पहचान छुपाकर, धोखे और ब्लैकमेलिंग के जरिए महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में