उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी में झपटमारी!… पुलिस का तेज़ एक्शन, ऐसे हत्थे चढ़े शातिर लुटेरे

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी पुलिस ने झपटमारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। दोनों आरोपी नशे की लत के कारण अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 को वादी ललित सिंह भंडारी, निवासी ग्राम ढूनामानी, मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ ने थाना हल्द्वानी में तहरीर दी थी कि वे जम्मू से पिथौरागढ़ जा रहे थे। सुबह लगभग 6:30 बजे नैनीताल तिराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन और ₹25,000 नकद छीन लिए और मौके से फरार हो गए। इस घटना पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 367/2025, धारा 3(5)/304 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर रोशनी नहीं... चालकों पर कार्रवाई ज़रूरी! कुमाऊं आयुक्त का बड़ा एक्शन

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में रिश्तों पर वार... पति और बेटे ने महिला को किया लहूलुहान

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर 2025 को नगरपालिका ग्राउंड हल्द्वानी में मंच के पीछे सीढ़ियों के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से POCO कम्पनी का मोबाइल फोन और ₹2740 नकद बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश कुमार, पुत्र स्व. विरेंद्र कुमार, निवासी कालिका कॉलोनी चौफुला चौराहा दमुवाढूंगा, थाना काठगोदाम (उम्र 28 वर्ष) तथा अजीम अली, पुत्र स्व. नवाब अली, निवासी गोलागेट वार्ड नं. 14 टनकपुर रोड जवाहर नगर, थाना बनभूलपुरा (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिल लाओ इनाम पाओ...सीएम ने निकाले मेगा लकी ड्रॉ, इन्होंने जीती कार

दोनों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अजीम अली पर लूट, अवैध शस्त्र और एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि आकाश कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा चल रहा है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे की लत के कारण अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए अपराध करते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), हेड कॉन्स्टेबल इसरार नवी, कॉन्स्टेबल दिनेश नगरकोटी और कॉन्स्टेबल अनिल गिरी शामिल रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में