इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं हल्द्वानी

हल्द्वानी में सैनिक सम्मेलन!…इस दिन होगा पूर्व सैनिकों का भव्य संगम, मंत्री के ये निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर 1 नवंबर से 9 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में 6 नवंबर को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक भाग लेंगे।

इस संबंध में सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री  गणेश जोशी ने बुधवार को हल्द्वानी पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर मंच, बैठने की व्यवस्थाओं और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती... पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस अवसर पर मंत्री ने नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी नैनीताल, सेना के अधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के सैनिक कल्याण अधिकारियों से पूर्व सैनिकों की उपस्थिति और सम्मेलन में उनकी भागीदारी के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी का संदेश... उत्तराखंड का यह दशक है उत्कर्ष और गर्व का

मंत्री ने कहा कि सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्मेलन में जिन वीर नारियों को सम्मानित किया जाना है, उन्हें समय से आमंत्रित किया जाए।

श्री जोशी ने कहा, “हल्द्वानी कुमाऊँ का द्वार है और यह गर्व की बात है कि सैनिक सम्मेलन यहीं आयोजित किया जा रहा है। हमारा राज्य सैनिक बहुल्य राज्य है और यहाँ सैनिकों के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम पूरे देश को संदेश देते हैं। इसलिए सम्मेलन को भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्त उत्तराखंड...पकड़ा गया शराब का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

मंत्री ने जिलों के पूर्व सैनिकों और विभिन्न सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लें।

सैनिक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, महापौर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट, दिनेश आर्य, सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, कर्नल पृथ्वीराज, मेजर आशीष, नगर आयुक्त परितोष वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में