पति-पत्नी के बीच विवाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के महज दो महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच शिक्षा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। युवती, जो ग्रेजुएट और अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित है, का पति आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और पेशे से व्यापारी है। आरोप है कि जब भी घर में विवाद होता, पत्नी अंग्रेजी में बात करती, जिससे पति का गुस्सा और बढ़ जाता था। इसी विवाद के चलते दोनों का रिश्ता तलाक के कगार तक पहुंच गया था।
नवंबर 2023 में युवती की शादी हुई थी, और उसके पिता ने युवक के परिवार और व्यापार को देखकर यह सुनिश्चित किया था कि बेटी खुश रहेगी। हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद युवती को अपने पति की कम शिक्षा पर आपत्ति हो गई, जो कि परिवार में विवाद की वजह बन गई। युवती ने इस मुद्दे को लेकर अपनी मां से शिकायत की, और दो महीने बाद वह मायके वापस चली गई। इसके बाद उसने पुलिस से भी शिकायत की, जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया।
पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे और उसके परिवार को हमेशा गंवार (गंवार) कहकर अपमानित करता था। वहीं, पति ने काउंसलिंग के दौरान कहा कि पत्नी अक्सर अंग्रेजी में बात करती थी, जिससे वह और उसके परिवार के लोग खुद को नीचा महसूस करते थे। पति का कहना था कि पत्नी अपने उच्च शिक्षा स्तर का हवाला देते हुए उसे ताने देती थी और खर्चों को लेकर भी अव्यवहारिक थी, बिना किसी बजट के खरीदारी करती थी।
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने पर दोनों के बीच समझौता कराया गया। युवती को यह समझाया गया कि उसका पति कम पढ़ा लिखा है, इसका मतलब यह नहीं कि वह उसे अपमानित करे। काउंसलिंग के दौरान यह भी सलाह दी गई कि वह अपनी शिक्षा का इस्तेमाल पति के व्यापार में मदद करने में करें, न कि उसे हीन भावना महसूस कराए। इसके बाद, दोनों ने आपसी समझ और सहमति से अपना विवाद सुलझा लिया।