उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

दुस्साहस…. घर में सफाई के दौरान लाखों के जेवरों का कर दिया सफाया, इस चूक से खुल गया भेद

खबर शेयर करें -

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया हैं। घटना को अंजाम देने वाली महिला को चोरी की ज्वैलरी के साथ नोएडा से गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार महिला घर में साफ-सफाई का काम करती थी। वह मौका देखकर लाखों की ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 10 मार्च को डॉ. संजय साधु पुत्र अर्जुन नाथ साधु निवासी पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर अपने घर से लगभग 07-08 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध मे दी गई और चोरी का शक अपने घर मे साफ-सफाई का काम करने वाली महिला, जिसका नाम ललिता है, पर होना बताया गया। जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या 177/2024 धारा 381 भादवि पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा डॉ. संजय साधु से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव.....जीत की दहलीज पर भाजपा

पूछताछ मे डॉ. संजय साधु द्वारा बताया गया कि घटना के बाद ही उक्त महिला द्वारा काम छोड दिया गया, और बताया कि वह ब्रहमपुरी में किराये के मकान मे रहती है। जब पुलिस टीम द्वारा उसके ब्रहमपुरी स्थित किराये के मकान मे महिला को तलाश किया गया तो वह किराये के घर से फरार हो चुकी थी। उक्त महिला के समबन्ध में सुरागरसी, पतारसी करने पर जानकारी मिली कि उक्त महिला देहरादून से फरार होकर नोएडा मे निवास कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर प्रहार.....तीन लाख कीमत की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल नोएडा मे उक्त महिला के प्रकाश मे आये पते पर दबिश देकर उक्त महिला ललिता कुमारी पत्नी अजय साहनी निवासी ग्राम नोन फारा पो. नून फारा थाना पेयर जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता-हरिओम का मकान नियर काला ग्राउण्ड ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष को भ्-162 साईट-5 कैरोज डारेक्टर प्रा लि. कसना कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिखरी पड़ी थी लाशें....कन्टेनर से चिपका था इनोवा का हिस्सा, घबरा कर भागा चालक

जिन्हे गिरफ्तार महिला द्वारा देहरादून में डॉ. संजय साधु के घर से चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक प्रमोद शाह चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक महावीर सिह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रविशंकर झा, महिला कांस्टेबल किरन, हेड कांस्टेबल किरण (एसओजी) देहरादून शामिल थी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में