शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायतों पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद ही कार्रवाई करने का फैसला लिया। उन्होंने सामान्य ग्राहक के रूप में ओल्ड मसूरी रोड स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे और मैक डॉवेल की बोतल मांगी। सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये लिए, जबकि बोतल की एमआरपी 660 रुपये थी, जिससे उन्हें 20 रुपये की ओवर रेटिंग मिली।
जैसे ही अन्य अधिकारियों की टीम ठेके पर पहुंची, तब पता चला कि यह ग्राहक वास्तव में जिलाधिकारी हैं। इस खुलासे से ठेका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।
सविन बंसल ने बताया कि शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायतें लगातार आ रही थीं। पहले की कार्रवाइयों के बाद भी संचालक अपने पुराने तरीकों पर लौट आते थे। जिलाधिकारी ने इस बार सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया और अपने अधीनस्थों को शहर में अन्य ठेकों पर भी छापे मारने के आदेश दिए।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेके पर आते ही ग्राहकों से 20 से 25 रुपये अधिक लिए जाते हैं। यदि कोई आपत्ति करता है, तो सेल्समैन उन्हें टालने की कोशिश करते हैं। जिलाधिकारी ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।