उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और जनसांख्यिकी से छेड़छाड़ करने की किसी भी कोशिश पर सख़्त रुख अपनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो भी राज्य की मूल पहचान को प्रभावित करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य भर के सभी जिलों में वेरिफिकेशन ड्राइव जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़ और फर्जीवाड़े के मामलों की जांच की जा रही है। धामी ने स्पष्ट किया, “उत्तराखंड की पहचान और संस्कृति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले में सभी संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
सरकार का कहना है कि वेरिफिकेशन अभियान से पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है और किसी भी अनियमित गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।


