प्रेमी को बीच बाजार अपनी प्रेमिका से मिलने पर भारी पड़ गया। इस मुलाकात के दौरान उस समय अनहोनी घटना घटित हुई, जब प्रेमिका के गांव वालों को इसका पता चल गया। गुस्साए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। इस पिटाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और काफी हंगामा हुआ।
यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ का है। यहां रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग पास के गांव की 21 वर्षीय लड़की से चल रहा था। दोनों का प्रेम संबंध गांव के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन चुका था। इस बीच प्रेमी खुरहट बाजार में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, जहां दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाओं का इज़हार किया।
इस बीच, लड़की के गांव वालों को इस मुलाकात की जानकारी हुई और लगभग एक दर्जन ग्रामीण खुरहट बाजार पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रेमी को घेरकर उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान बाजार में जबर्दस्त हंगामा हुआ।
सूचना मिलते ही रानीपुर और मुहम्मदाबाद गोहना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है।
प्रेमी-प्रेमिका की इस मुलाकात के दौरान हुए हंगामे से खुरहट बाजार में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है और हंगामा करने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
मऊ पुलिस अधीक्षक ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि खुरहट चौकी के पास प्रेमी-प्रेमिका के संबंधों को लेकर हुई कहासुनी का मामला उनके ध्यान में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।