सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्टंटबाजी वीडियो का नैनीताल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मल्लीताल क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में तीन युवक चलती कार की छत पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए, जो खुद के साथ-साथ आम जनता के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाएं। इसी दिशा में मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने वीडियो में दिखाए गए युवकों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई की।
पहचान किए गए युवकों में अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मो. वारिश, और मो. उमर पुत्र मोहब्बे अली शामिल हैं, जो मुरादाबाद के निवासी हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने युवकों को कड़ी चेतावनी दी है और भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों से बचने को कहा है। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क को स्टंटबाजी का मैदान न बनाएं, नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है।