क्राइम देश/दुनिया राष्ट्रीय हिल दर्पण

इलाज के बहाने हैवानियत?…BJP प्रदेश अध्यक्ष का भाई गिरफ्तार, राजनीति में भूचाल

खबर शेयर करें -

देशभर में बढ़ते महिला अपराधों के बीच एक सनसनीखेज और राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के हिमांचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई रामकुमार बिंदल को दुष्कर्म के आरोप में सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 81 वर्ष है और वह सोलन में एक दवाखाना चलाता है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज किया गया।

सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार, 25 वर्षीय युवती ने 7 अक्टूबर को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, युवती लंबे समय से बीमार थी और इलाज के लिए सोलन के पुराने बस अड्डे के पास स्थित एक वैद्य के पास पहुंची थी। वहीं रामकुमार बिंदल ने पहले उसका हाथ पकड़कर नसें दबाईं और फिर उसकी निजी समस्याओं के बारे में पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों के मौके पर ‘मिलावट’ पर शिकंजा... कुमाऊं मंडल में लगेगा खाद्य सुरक्षा का पहरा

युवती का आरोप है कि इलाज के बहाने आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि जब उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। किसी तरह वहां से बाहर निकलकर वह महिला थाने पहुंची और शिकायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  AI से आत्मनिर्भरता और ग्रीन मिशन तक... उत्तराखंड बना रहा है बदलाव की मिसाल

पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और 68 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

घटना के बाद हिमाचल की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश बीजेपी मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा “यह एक बुजुर्ग और प्रतिष्ठित व्यक्ति को बदनाम करने की साजिश हो सकती है। रामकुमार बिंदल समाज में सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे हैं। हो सकता है उन्हें राजनीतिक रूप से टारगेट किया गया हो।”

यह भी पढ़ें 👉  ‘सब कुछ ताऊ करेंगे’....बयान बना सियासी तूफान, पद से हटाई गई ब्लॉक प्रमुख!

एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और कानून के अनुसार अगली कार्रवाई की जा रही है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी