उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड STF को बड़ी कामयाबी… 2025 की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी

खबर शेयर करें -

 उत्तराखंड में नशा कारोबार पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। कुमाऊं मंडल में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एसओजी चंपावत और थाना बनबसा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने बनबसा क्षेत्र से करीब 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी साल 2025 में उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मायके में नाम, ससुराल में वोट?...SIR पर चुनाव आयोग की अनोखी पहल

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरज दीप सिंह, करनेल सिंह और गुरमीत सिंह, निवासी जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी अंतरराज्यीय नशा तस्कर हैं और लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के रास्ते नेपाल और राज्य के विभिन्न जिलों में हेरोइन की सप्लाई करते थे। आरोपी बाइक के जरिए मादक पदार्थ ला रहे थे, जिसकी खपत नेपाल में की जानी थी। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे पहले भी उत्तराखंड, नेपाल, मुंबई और गोवा तक नशे की बड़ी खेप पहुंचा चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बड़ी घोषणा

एसटीएफ द्वारा तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य ड्रग्स पैडलरों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों में से एक के खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश गायब, धूप के बीच बढ़ी ठंड...उत्तराखंड के मौसम ने बढ़ाई चिंता

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में