उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून

केदारनाथ में दुर्घटना…….एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से उठाया जा रहा हेली नदी में गिरा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के केदारनाथ में एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक क्षतिग्रस्त क्रिस्टल एविएशन हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया। यह हादसा 24 मई 2024 को हुआ जब एक तकनीकी खराबी के चलते हेलिकॉप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।

हेलिकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर द्वारा गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। लेकिन, थारू कैंप के पास आते ही, हेलिकॉप्टर को उठाने वाले केबल में टूट-फूट हो गई। इसके परिणामस्वरूप, MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया और क्रिस्टल हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।

इस घटना से पहले, 24 मई को पायलट ने तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड के पास आपात लैंडिंग कराई थी, जिससे सभी यात्री सुरक्षित रहे। शनिवार की सुबह हेलिकॉप्टर को ठीक करने के लिए MI-17 हेलिकॉप्टर द्वारा हैंग किया जा रहा था, लेकिन हवा और वजन के प्रभाव से बैलेंस बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

हेलिकॉप्टर में कोई यात्री या सामान मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मिलने के बाद, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का मुआयना कर रही है। अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि दुर्घटना से जुड़ी किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें।

केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया। यह घटना 24 मई 2024 को घटी जब एक तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। हेलिकॉप्टर को ठीक करने के लिए वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से लिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन थारू कैंप के पास वायर टूटने के कारण हेलिकॉप्टर नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

विवरण के अनुसार, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात लैंडिंग करवाई थी। पायलट की तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित रहे थे।

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को हेलिकॉप्टर को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी। इसके तहत सुबह सात बजे के करीब, वायु सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर की मदद से हेलिकॉप्टर को हैंग करके गौचर लाया जा रहा था। हालांकि, थोड़ी दूरी पर आते ही एमआई-17 का बैलेंस बिगड़ने लगा और थारू कैंप के नजदीक पहुंचते ही हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन..... स्कूल में औचक छापा, प्रधानाचार्य निलंबित

हेलिकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस दुर्घटना के संबंध में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में