उत्तराखण्ड क्राइम हरिद्वार हिल दर्पण

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका…एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में रविवार की रात दो युवक गुटों के बीच हुए संघर्ष ने सनसनी फैला दी। हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र मेंदोनों ओर से की गई गोलाबारी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, और घायल युवक को अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भाई ही बना भाई का दुश्मन!... मामूली विवाद में सीने में घोप दिया चाकू, दहशत

घटना रविवार रात बहादरपुर जट रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। जानकारी के अनुसार, बहादरपुर जट निवासी जतिन चौधरी जब ज्वालापुर से अपने गांव लौट रहा था, तो रेलवे फाटक के पास उसकी मुलाकात गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से हो गई। दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, और तनातनी के चलते कहासुनी के बाद दोनों ओर से गोलियां चल गईं। बताया गया कि कई राउंड फायरिंग के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  'पहाड़' विवाद...बैकफुट पर बीजेपी, क्या इस्तीफा होगा समाधान?

विकास कुमार के पक्ष के राजन को गोली लग गई, और जतिन चौधरी को पेट में गोली लगी। राजन को इलाज के लिए कनखल सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जतिन को भूमानंद अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया।

घटना के तुरंत बाद पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। विवाद की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस भी मौके पर भेजी गई। एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा कर पूरी जानकारी ली। बताया गया कि विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच पुराने विवाद थे। कुछ महीने पहले जतिन चौधरी ने विकास कुमार के घर पर फायरिंग की थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में