नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी से एक युवक की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बड़ा एक्शन हुआ है। यह दुर्घटना रामगांव इलाके में हुई, जब नरेंद्र कुमार (35) नामक युवक अपनी भांजी को लखीमपुर से छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर गाड़ी में फंस गया। लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे 30 किलोमीटर तक घसीटते हुए नानपारा तहसील तक पहुंचा दिया, जहां गाड़ी रोकने पर युवक की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन युवक की स्थिति का पता नहीं चला। नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालक वाहन चला रहा था, और दुर्घटना के समय नायब तहसीलदार वहां मौजूद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने इस घटना पर सफाई दी है कि उनकी गाड़ी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं था, और उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी कार के नीचे शव फंसा हुआ था। उन्होंने यह भी दावा किया कि यह हादसा शायद किसी अन्य वाहन से हुआ हो और शव उनकी कार में फंस गया हो। तहसील पहुंचने के बाद उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।