उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

युवक ने भगाई किशोरी… पांच हजार किमी दौड़ी पुलिस, फिर ऐसे पकड़े

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड से किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए काशीपुर आईटीआई थाना पुलिस ने 5,000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर नोएडा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

23 दिसंबर को, काशीपुर के एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट आईटीआई थाना में दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसकी बेटी 22 दिसंबर को घर से नाराज होकर कहीं चली गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया, और मोबाइल की सीडीआर के आधार पर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बख्त इश्क... दुल्हन ने प्रेमी संग मिलकर किया कांड, पड़ोसी भी हैरान

जांच में पता चला कि किशोरी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुलगाम गांव में मीर फैजान नजीर के साथ गई थी। जब पुलिस ने वहां मीर फैजान के पिता से पूछताछ की, तो पता चला कि वह नौकरी के सिलसिले में चंडीगढ़ गया है। पुलिस ने चंडीगढ़ में भी मीर फैजान की तलाश की, लेकिन वहां से जानकारी मिली कि वह और किशोरी 26 दिसंबर को दिल्ली चले गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में हादसा... निर्माणाधीन दीवार गिरने से महिला मजदूर दबी, मचा हड़कंप

दिल्ली से पुलिस ने लगातार उनके ठिकानों की जानकारी जुटाई, और उन्हें पता चला कि आरोपी और किशोरी 29 दिसंबर को देवास, उज्जैन, और हैदराबाद जाने का इरादा कर रहे थे। इस बीच पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश और हैदराबाद में भी कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन फिर उनकी लोकेशन नोएडा में मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस फायर स्टेशन को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

पुलिस ने 3 जनवरी 2025 को नोएडा के एफएनजी चौक के पास, छाजरसी क्षेत्र से आरोपी मीर फैजान नजीर को गिरफ्तार किया और किशोरी को सकुशल बरामद किया। थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन और मोबाइल नंबर बदलता रहा, लेकिन पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर नेटवर्क की मदद से उसे पकड़ लिया। आरोपी का पॉक्सो एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में