उत्तराखंड में एक महिला की शर्मनाक हरकत सामने आई है। उसने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इस मामले में रुड़की में एक महिला ने साइबर सेल से शिकायत की गई है। आरोप है कि बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के चुंधेहड़ी गांव निवासी शीतल ने सोशल मीडिया पर उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की।
शिकायत के अनुसार, अगस्त महीने में शीतल ने लक्सर की रहने वाली महिला, उनके अधिवक्ता पति, सास, भाभी और 5 साल की भतीजी की तस्वीरें लेकर इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दीं, साथ ही इन तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक और झूठी बातें भी लिखी।
साइबर सेल की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद लक्सर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि साइबर सेल से रिपोर्ट आने के बाद मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।