उत्तराखंड युवा कांग्रेस के 35 संगठनात्मक जिलों में चुनावी प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पार्टी की केंद्रीय समिति ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 15 नामों को अंतिम रूप दे दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का नाम इस सूची में शामिल नहीं है।
हल्द्वानी, पौड़ी और परवा दून जिलाध्यक्ष पद आरक्षित वर्गों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। ब्लॉक से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक कुल छह पदों पर 10 नवंबर से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन मतदान होगा।
सोमवार को हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा से आए जोनल रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार यादव ने बताया कि नामांकन 24 से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन IYC ऐप के माध्यम से भरे जाएंगे, जबकि शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर होगी। शिकायत दर्ज कराने की तिथि 1 नवंबर और नामांकन की अंतिम सूची 5 नवंबर को जारी की जाएगी।
मतदान के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है (जन्म 26 अक्तूबर 1989 से 24 अक्तूबर 2007 के बीच)। महिला, एससी/एसटी और बीपीएल अभ्यर्थियों को शुल्क में रियायत मिलेगी, जिसके लिए उन्हें मूल प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से संपन्न की जाएगी।
हरियाणा युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जोनल आरओ राजकुमार यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राहुल गांधी के ‘नेता चुनें–नेता बनें’ अभियान को सफल बनाएं और अधिक से अधिक संख्या में डिजिटल सदस्यता व मतदान कर संगठन को मजबूत करें।
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जिन 15 दावेदारों के नाम सामने आए हैं, उनमें देहरादून से स्वाति नेगी, प्रियांश छाबड़ा, सौरभ ममगाईं, शूरवीर चौहान और वंदना राही; हल्द्वानी से हेमंत साहू, विशाल भोजक; नैनीताल से जूही चुफाल, गोपाल भट्ट, सुमित लोहनी और अर्नव कंबोज; चमोली से सुरभि शाह; ऋषिकेश से अभिनव सिंह मलिक; टिहरी से अंशुल रावत और पिथौरागढ़ से करण सिंह शामिल हैं।


