उत्तराखंड में लंबे समय से लंबित कैबिनेट विस्तार का इंतजार अब खत्म होने की संभावना है। इसको लेकर राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में पांच पद रिक्त हैं, जिनमें चार सीटें काफी समय से खाली हैं, जबकि एक पद पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक इन रिक्त पदों को भरने की दिशा में जल्द निर्णय की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि, अब तक कई दौर की चर्चाओं के बावजूद कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है।
हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। भट्ट ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को दिल्ली जा रहे हैं, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
इससे राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और सभी की निगाहें आगामी फैसले पर टिकी हुई हैं।
