उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून धर्म/संस्कृति

जहां शिव खुद करते हैं विश्राम… बंद हुए रुद्रनाथ के कपाट, डोली रवाना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव के चतुर्थ केदार रुद्रनाथ महादेव मंदिर के कपाट शुक्रवार को परंपरा और वैदिक विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पंचकेदारों में शामिल इस दिव्य धाम में ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा अंतिम पूजा-अर्चना सम्पन्न की गई। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा, और श्रद्धालुओं ने अगले वर्ष यात्रा पुनः शुरू होने की आशा के साथ भगवान का दर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिली लाश... पर कोई पहचान नहीं! कौन थी ये महिला?

कपाट बंद होने के बाद भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली को शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर के लिए रवाना किया गया। अब अगले छह महीनों तक श्रद्धालु भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना गोपेश्वर में ही कर सकेंगे।

सुबह चार बजे से प्रारंभ हुई पूजा के बाद, करीब सुबह 6 बजे कपाट बंद किए गए और साढ़े सात बजे डोली ने रुद्रनाथ से प्रस्थान किया। डोली पंचगंगा, पितृधार, पनार बुग्याल, मोली बुग्याल होते हुए सगर गांव पहुंचेगी, जहां भगवान को नए अन्न का भोग लगाया जाएगा। सूर्यास्त से पहले डोली गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  'रात को आऊंगा'...धमकी, दुष्कर्म की कोशिश और उलझे बयान! कोर्ट ने सुनाया फैसला

कपाट बंद होते समय भगवान को 251 मंदार (बुखला) पुष्पगुच्छों से ढका गया। ये फूल अगले वर्ष कपाट खुलने पर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे। गोपीनाथ मंदिर में छह माह तक भगवान की पूजा संपन्न होती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...भालू के हमले में पति की मौत, पत्नी गंभीर

मुख्य पुजारी सुनील तिवारी ने बताया कि परंपराओं का पूर्ण पालन करते हुए, पूजा-अर्चना और डोली यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। भगवान को हर स्थान पर नए अन्न का भोग अर्पित किया जाएगा, जो आगामी फसल के आगमन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में