उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार कहर बरपा रही है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। हालात फिलहाल सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि 1 सितंबर को भी प्रदेश भर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है।
इन जिलों में रहेगा स्कूलों में अवकाश:
बारिश के खतरे को देखते हुए चंपावत, नैनीताल, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिलों में 1 सितंबर (सोमवार) को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है।
