उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और बदलते मौसमीय पैटर्न के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश का दौर बना हुआ है। जबकि मैदानी जिलों में फिलहाल मानसून की सक्रियता में कमी देखी जा रही है।
प्रशासन ने संबंधित जिलों में सतर्कता बरतने और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें और जोखिम वाले क्षेत्रों की यात्रा से बचें।