गदरपुर। पुलिस और एसओजी ने अवैध असलहों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अरोपी मुरैना मध्यप्रदेश से असलहे लाकर जिले में बेचने का काम करता था। उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर बॉर्डर के पास अवैध असलहों का सौदागर डिलीवरी देने जा रहा है। इसपर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रतनपुर बॉर्डर के पास पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। इसी दौरान एक व्यक्ति सफेद रंग का कट्टा और कंधे पर बैग लटकाए हुए सड़क किनारे खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा।
इसपर पुलिस ने उसे दौड़कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की दो फैक्ट्री मेड पिस्टल, 12 बोर की एक पौनिया बंदूक तथा तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम कृष्णपाल पुत्र स्वर्गीय ख्याली राम निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रुद्रपुर बताया। पुलिस ने संबंधित धाराओं पर उसका चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।