उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि घोषित हो गई है। यह सत्र राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में संपन्न होगा। जो 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में शासन ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
विधानसभा सचिवालय के अनुसार, सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह सत्र प्रदेश सरकार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें बजट से जुड़े अनुपूरक प्रस्तावों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य भी पेश किए जा सकते हैं।
मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा, व्यवस्थापन और लॉजिस्टिक तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दे दिए गए हैं। शासन स्तर से सभी संबंधित विभागों को सत्र के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक समन्वय बनाए रखने को कहा गया है।
गौरतलब है कि हर साल उत्तराखंड विधानसभा का एक सत्र भराड़ीसैंण में आयोजित किया जाता है, जिससे गैरसैंण को स्थायी राजधानी के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता भी झलकती है।