उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य

उत्तराखंड… दो हफ्ते में नियुक्त होंगे इतने नर्सिंग अधिकारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दी जाएगी। इन नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को सभी औचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों को अब दो सप्ताह के भीतर नर्सिंग अधिकारी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के पद लंबे समय से रिक्त थे, जिनमें देहरादून में 323, हल्द्वानी में 320, रूद्रपुर में 310, अल्मोड़ा में 207 और श्रीनगर में 300 पद शामिल हैं। इसके अलावा, राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में भी 64 पद स्वीकृत हैं। सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को इन रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कोर्ट का कड़ा एक्शन...थानाध्यक्ष, आरआई और बाबू समेत 5 के खिलाफ मुकदमा

डॉ. रावत ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद सेवा चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया पूरी कर 1314 नर्सिंग अधिकारियों का अंतिम चयन परिणाम विभाग को सौंप दिया है। इन चयनित अधिकारियों का सत्यापन दो स्तरों पर किया जा रहा है, लेकिन सत्यापन में समय अधिक लगने के कारण निर्णय लिया गया है कि इन्हें शीघ्र नियुक्त किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पृथक से जारी रहेगी, और यदि किसी अधिकारी के सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...फंदे में झूलता मिला कारोबारी का शव, मचा कोहराम

मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि मेडिकल कॉलेजों में मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  मां गंगा की शरण में कैबिनेट मंत्री... भावुक होकर प्रकट की पीड़ा, न्याय की गुहार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में