उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड… वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश, 22 टू-व्हीलर बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस को वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। देहरादून की विकासनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 22 चोरी की टू-व्हीलर बरामद की। यह वाहन चोर देहरादून जिले और हिमाचल प्रदेश में बाइक चोरी करते थे और फिर चोरी किए गए वाहनों या उनके पार्ट्स को यूपी के सहारनपुर में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।

पहली घटना में, पुलिस ने दो आरोपियों, घनश्याम और दिवित कुमार, को गिरफ्तार किया। इन्हें सेलाकुई थाना पुलिस ने दबोचा और उनके पास से देहरादून के विभिन्न इलाकों से चुराए गए 11 टू-व्हीलर बरामद किए। इन वाहनों से संबंधित शिकायतें थाना सेलाकुई, राजपुर, सहसपुर और डोईवाला में दर्ज थीं। पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब थी और इसके चलते उसने वाहन चोरी की राह अपनाई। वहीं, दिवित भी काम की तलाश में देहरादून आया था, लेकिन काम न मिलने के कारण उसकी स्थिति भी खराब थी। दोनों ने मिलकर चुराए गए वाहनों को सहारनपुर में बेचने की योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस विभाग में अधिकारियों के बंपर तबादले

दूसरी घटना में, पुलिस ने ढालीपुर पुल से दो संदिग्ध आरोपियों, गंगेश्वर उर्फ रिशु और सुरजीत उर्फ पोम्पी, को बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों से कई बाइकें चुराई थीं और उन वाहनों को कुल्हाल यमुना नदी के किनारे स्थित जंगलों में छिपा रखा था। पुलिस ने इन चोरी किए गए वाहनों को बरामद किया, जिनकी शिकायत विकासनगर कोतवाली, सहसपुर थाना और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में दर्ज थी।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की होड़!... सोशल मीडिया स्टंटबाजों पर पैनी निगाह, कार्रवाई से मची खलबली

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी थे और नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरी की बाइकों को वे सस्ते दामों पर बेचते थे या उनके पार्ट्स कबाड़ियों को बेचकर मुनाफा कमाते थे। खास बात यह है कि गंगेश्वर उर्फ रिशु के बारे में जानकारी मिली कि वह पहले भी सिरमौर, हिमाचल प्रदेश में वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलदहला देने वाला हादसा... तीन डंपरों की टक्कर से लगी आग, 2 जिंदा जले
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में