उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं रामनगर

उत्तराखंड….लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटना रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की सर्पदुल्ली रेंज की है। जहां लकड़ी लेने गई एक महिला को बाघ ने हमला कर बुरी तरह से घायल किया और बाद में उसकी मौत हो गई। यह घटना स्थानीय ढिकुली गांव की निवासी 55 वर्षीय कौशल्या देवी के साथ हुई। वह मंगलवार सुबह अपनी अन्य महिला साथियों के साथ रामनगर-रानीखेत नेशनल हाइवे 309 स्थित मनु महारानी रिसोर्ट के पास स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल के कंपार्टमेंट संख्या 13 में लकड़ी लेने गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं.....सेना भर्ती में उग्र हुए युवा, गेट तोड़ने से मची भगदड़, दो गंभीर

महिला और उनकी साथी महिलाएं गधेरे के पास लकड़ी एकत्रित कर रही थीं, तभी अचानक एक बाघ ने कौशल्या देवी पर हमला कर उसे घसीटते हुए घने जंगल की ओर खींच लिया। महिला के साथी शोर मचाने लगे और बाघ को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। भयभीत महिलाएं शोर मचाते हुए भागते हुए गांव की ओर लौट पड़ीं। इस हमले के बाद ग्रामीणों ने जंगल की ओर दौड़कर जानकारी दी। शोर सुनकर बाघ मौके से भाग गया और घटना स्थल से करीब दो किमी दूर महिला का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  फेक आईडी से प्रेम जाल.....किशोरी से मिलने पहुंचा रिहान, ऐसे खुला राज

इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर बीपी हरबोला, उमेश चंद्र आर्य सहित अन्य वनकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हवाई फायरिंग कर बाघ को जंगल में खदेड़ा और दो घंटे की कठिन मेहनत के बाद महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना के बाद महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बाघ के हमले की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने और इससे संबंधित सुरक्षा उपायों की मांग की है। दूसरी ओर, वन विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपील की है कि ग्रामीण अभी के लिए जंगल में न जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, वन विभाग ने हमलावर बाघ की पहचान करने के लिए क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में