प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी का प्रस्तावित दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल जाने का कार्यक्रम था, जिसका उद्देश्य शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना था। अब प्रधानमंत्री मार्च में उत्तरकाशी का दौरा कर सकते हैं।
राज्य सरकार प्रधानमंत्री के 27 फरवरी को आगमन के लिए तैयारियों में जुटी थी, लेकिन मौसम विभाग ने उस दिन के लिए बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल टल गया है। अब प्रधानमंत्री के पांच मार्च तक उत्तरकाशी पहुंचने की संभावना है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुखबा और हर्षिल पहुंचे थे, जहां वे प्रधानमंत्री के दौरे के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।