उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल चुनाव देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड पंचायत चुनाव… अभी और इंतजार, ये है अड़चन

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जारी लंबी खींचतान के बावजूद अब तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। प्रदेश की 7000 से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनाव एक बार फिर टलते नजर आ रहे हैं। इसके चलते शासन ने ग्राम पंचायतों के साथ ही क्षेत्र और जिला पंचायतों में नियुक्त प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के शेष जिलों की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 28 नवंबर 2024, क्षेत्र पंचायतों का 30 नवंबर 2024 और जिला पंचायतों का कार्यकाल 2 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुका है। नियमानुसार, इन पदों पर कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव हो जाने चाहिए थे, लेकिन शासन द्वारा अपरिहार्य परिस्थितियों का हवाला देते हुए समय पर चुनाव नहीं कराए जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  अंधड़ ने बढ़ाई मुश्किलें... बारिश से हालात और बिगड़ने की आशंका, रहें सतर्क

चुनाव न हो पाने की स्थिति में पहले सहायक विकास अधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया गया था। बाद में निवर्तमान ग्राम प्रधानों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इन्हें छह महीने या नई पंचायत के गठन तक प्रशासक के रूप में कार्यरत रहने का आदेश दिया गया था, जिनका कार्यकाल इस माह समाप्त हो रहा है। अब इसे आगे बढ़ाना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी!... इस मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़का गुस्सा, सड़क पर कांग्रेस

चुनावों में देरी की एक अहम वजह ओबीसी आरक्षण और दो से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशियों की अयोग्यता संबंधी प्रावधान पर अधिनियम में अब तक संशोधन न होना भी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि संशोधन की प्रक्रिया तुरंत शुरू भी हो जाए, तो ओबीसी आरक्षण लागू करने में कम से कम 10 से 15 दिन लगेंगे। वहीं, चुनाव संपन्न कराने के लिए 25 से 30 दिन का समय आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा...मशीन का पाइप फटा, दो की गई जान, एक गंभीर

पंचायत संगठन के संयोजक जगत सिंह मर्तोलिया ने त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल प्रशासनिक समिति के माध्यम से बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायतों को प्रशासकों के हवाले करने के कारण राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग की लगभग 16 करोड़ रुपये की धनराशि 12 जिलों में खर्च नहीं हो पा रही है। उन्होंने सरकार से जल्द चुनाव कराने की मांग की है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में