उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और विभिन्न पदों पर जीत-हार को लेकर प्रत्याशियों में उत्सुकता चरम पर है। कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 34,151 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के तहत 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
अब तक के नतीजे:
उमा नीरज ने हल्द्वानी क्षेत्र की ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से ग्राम प्रधान पद पर 140 मतों से जीत दर्ज की है।
तनुजा पांडे ने लछमपुर (गौलापार) से प्रधान पद पर 125 वोटों से विजय हासिल की।
वहीं जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणामों के आने का सिलसिला जारी है और हर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए गांवों में हुए मतदान का विश्लेषण करने में जुटा है।