उत्तराखण्ड गढ़वाल मौत सुसाइड हिल दर्पण

उत्तराखंड… पांच दिन बाद मिला महिला का शव, पति पर मुकदमा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक महिला का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। उसने पांच दिन पहले पति के तीन तलाक देने के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और उसकी मां ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी साजिया की शादी नौ साल पहले खुशनूद नामक व्यक्ति से हुई थी, जो सफरपुर, कोतवाली गंगनहर का निवासी था। खुशनूद पहले से शादीशुदा था और उसके 10 बच्चे थे, जिनमें छह बेटियां और एक बेटा उसकी पहली पत्नी से थे, जबकि साजिया से तीन बेटे थे। यह जानकारी उसने साजिया से छिपाई थी, और जब साजिया को इसका पता चला, तो उसने विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें 👉  आम जनता को बड़ी राहत... हल्द्वानी में दौड़ी पहली सिटी बस

इसके बाद से ससुराल वाले साजिया को परेशान करने लगे थे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद साजिया मायके में रहने लगी थी। 30 मार्च को उसका पति खुशनूद उसे वापस घर ले आया, लेकिन अगले ही दिन फिर से साजिया की पिटाई की और उससे एक लाख रुपये लाने के लिए कहा। जब साजिया ने इंकार किया, तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चार महीने कैद, धमकियां और ठगी... इटली में फंसा उत्तराखंड का युवक, सच ने सबको हिला दिया!

साजिया के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति खुशनूद और अन्य ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसी दिन से साजिया की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसका शव मोहम्मदपुर झाल के पास बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने पहले ही पति खुशनूद और उसके पांच अन्य रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में