उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भल्ले गांव से करीब दो किलोमीटर पहले, बदशाह ढाबे के नीचे एक युवक का सड़ा-गला शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। शव की पहचान रुद्रप्रयाग के गांव ग्वाड़ निवासी 18 वर्षीय मनीष राणा के रूप में हुई है, जो मार्च से लापता था।
प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक लिंगवाल ने जानकारी दी कि ढाबा संचालक ने अपने होटल के पास पड़ी खाली बोतलें उठाने के लिए एक कबाड़ी को बुलाया था। कबाड़ी जब पहाड़ी पर बोतलें इकट्ठा कर रहा था, तभी उसकी नजर पेड़ से लटके सड़े-गले शव पर पड़ी। उसने तत्काल ढाबा संचालक को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे एक पेड़ से रस्सी से लटके शव को बरामद किया। शव के पास एक बैग, जूते और मोबाइल फोन मिला, जिससे युवक की पहचान संभव हो सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मार्च महीने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रुद्रप्रयाग थाने में दर्ज कराई थी।
फिलहाल शव को श्रीनगर की मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस आत्महत्या या हत्या, दोनों कोणों से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस टीम मृतक के अंतिम समय की गतिविधियों और मोबाइल डाटा के आधार पर संपर्कों की जानकारी जुटा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।