उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने आठ जिलों के लिए प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी है।
भाजपा ने उत्तरकाशी से रमेश चौहान, चमोली से दौलत सिंह बिष्ट, देहरादून से मधु चौहान, पौड़ी से रचना बुटोला, पिथौरागढ़ से जितेन्द्र प्रसाद, बागेश्वर से शोभा आर्या, अल्मोड़ा से हेमा गैड़ा और नैनीताल से दीपा दरमवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी नेतृत्व का कहना है कि ये प्रत्याशी संगठन की मजबूती के साथ-साथ जिले के विकास में भी अहम भूमिका निभाएंगे। भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जुट जाएं।