उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के पहले दिन कई दावेदारों के पर्चे निरस्त कर दिए गए। इसमें मेयर पद सहित चार अध्यक्ष पद और 16 सभासद पद के दावेदारों के नामांकन पत्र खारिज हुए।
रुद्रपुर में आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी किरन विश्वास और नगला में कांग्रेस के पालिकाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरिओम सिंह चौहान का नामांकन उम्र कम होने के कारण रद्द कर दिया गया। इसके अलावा दिनेशपुर में ओबीसी प्रमाणपत्र की कमी के कारण निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया, जिससे भाजपा को राहत मिली है क्योंकि अब भाजपा ही अकेली पार्टी मैदान में है।
निकाय चुनाव के लिए नगर निगमों में मेयर पद के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 342 नामांकन हुए थे। इसके अलावा, सात नगरपालिका और आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर 124 और सभासद पद पर 826 नामांकन हुए थे।
मंगलवार को 140 नामांकनों में से 110 की जांच की गई, जबकि 1168 सभासद पद के नामांकन में से 564 पर्चों की जांच हुई। रुद्रपुर और अन्य नगर निकायों में जांच के बाद बुधवार को भी जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।