उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

मौसम का यू-टर्न… कहीं राहत, कहीं परेशानी, अलर्ट के बीच रहें सतर्क

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम दो अलग-अलग रूपों में नजर आ रहा है। एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी और लू ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड...कपड़े की दुकान में धधकी आग, मची अफरा-तफरी

पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  'कोशिश... फिर एक नयी आशा', महिला सुरक्षा को आईजी की नई उड़ान

राजधानी देहरादून में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अवर अभियंता पर गिरी गाज... ठेकेदार भी होंगे ब्लैकलिस्ट! डीएम का कड़ा रवैया

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें और बारिश व आकाशीय बिजली की संभावित स्थितियों को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में