उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

दुस्साहस…छात्र पर फायरिंग के बाद पुलिस पर भी चली गोली, दो बदमाश गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस की एक बार फिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इन बदमाशों ने  शनिवार दोपहर ज्वालापुर क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और हवाई फायरिंग की। पुलिस की सक्रियता के बाद मुठभेड़ में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, और कुछ अन्य फरार हो गए।

घटना का विवरण: उज्जवल, जो उत्तर प्रदेश के कैराना शामली का निवासी है, पर हमलावरों ने दिनदहाड़े ज्वालापुर सराय रोड पर लाठी-डंडों से हमला किया। इससे पहले कि कोई उसे बचाने की कोशिश करता, हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव...तैयारी तेज, इस दिन जारी हो सकती है अधिसूचना

देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की टीम ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के पास हमलावरों की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, हमलावरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक, निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव (आईटीबीपी 22 बटालियन, नई दिल्ली) के पैर में गोली लग गई। दूसरा आरोपी उदयराज (न्यू अशोक पुरी, मेरठ) भी पुलिस के कब्जे में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस विभाग को मिले 8 अभ्यर्थी, सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पिता दिल्ली में आईटीबीपी में हैड कांस्टेबल हैं। सभी आरोपी आपस में दोस्त थे और घूमने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो में हरिद्वार आए थे। उनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...आनंद वर्धन बने 19वें मुख्य सचिव, कार्यभार संभाला

पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो कार का पीछा किया, जिसके चालक ने पुलिस बैरिकेट तोड़ते हुए नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य पांच बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर घायल आरोपी से पूछताछ की। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में