उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी… सांभर के मांस के साथ दो गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के निकटवर्ती लालकुआं में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां जंगली जीव सांभर के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 52 किलोग्राम सांभर का मांस और भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कत्ल...यूपी में ठिकाने लगाया शव! वजह जान रह जाएंगे हैरान

मामले का खुलासा करते हुए टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि हल्दी रेलवे लाइन के पास खेत में दो लोग जंगली जीव सांभर का मांस लेकर खड़े हैं। सूचना पर वन विभाग ने एक टीम गठित की और मुखबिर की निशानदेही पर छापा मारा। इस दौरान 52 किलो सांभर का मांस बरामद हुआ, और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  17वा कृषि विज्ञान सम्मेलन... सीएम धामी ने चखा मडुआ की लस्सी और बर्फी का स्वाद

इसके अलावा, वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से एक साइकिल, दो देशी बंदूकें, एक पोनिया बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, खून से सना मांस का टुकड़ा, तीन चाकू और दो चापड़ भी बरामद किए। आरोपियों की पहचान चंदर ढोगी (पुत्र भागीरथ ढोगी, निवासी शिवपुर, थाना दिनेशपुर) और आनंद व्यापारी (पुत्र नित्यानंद व्यापारी, ग्राम नेतानगर, थाना दिनेशपुर, जिला ऊधमसिंह नगर) के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि वे उक्त मांस को बेचने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भीषण हादसा... कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

मांस के नमूने पुष्टि के लिए लैब में भेजे गए हैं, और आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम के सदस्य वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, वन दरोगा सुरेन्द्र सिंह, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी जय प्रकाश सिंह यादव, राहुल कुमार, अजय कुमार सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में