उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला कोटद्वार क्षेत्र का है, जहां गुमखाल–सतपुली मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक दुर्घटना हुई। सड़क चौड़ीकरण के काम में लगा एक डंपर कुल्हाड़ मोड़ के पास अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में डंपर में सवार बॉबी (48 वर्ष), निवासी ग्राम अध्याना, नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डंपर चालक शिवकुमार, पुत्र संजीव, और सूरज, पुत्र जादवीर, दोनों निवासी यमुनानगर, हरियाणा, गंभीर रूप से घायल हो गए। सतपुली पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को खाई से निकालकर हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लैंसडौन कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार, मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


