उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे पर्यटन मौसम रामनगर

बाघ नहीं दिखेंगे… फिलहाल! कॉर्बेट सफारी ठप, टूरिज्म को झटका

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने अब पर्यटन पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। इसी के तहत जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए डे सफारी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, सफारी पर यह रोक जारी रहेगी।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने जानकारी दी कि इस समय रिजर्व के गर्जिया, ढेला और झिरना पर्यटन जोनों में डे सफारी संचालित की जा रही थी, जहां पर्यटक सुबह और शाम की शिफ्ट में जंगल सफारी का रोमांच ले रहे थे। लेकिन खराब मौसम, लगातार हो रही वर्षा और जिला प्रशासन द्वारा जारी मौसम अलर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डिजिटल इंडिया के तर्ज पर....कुंभ मेले में आएगी टेक्नोलॉजी की नई लहर!

निदेशक बडोला ने बताया कि बुधवार को भी बारिश के चलते सुबह की शिफ्ट की सफारी रद्द करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मौसम की स्थिति बेहद अस्थिर और अनिश्चित बनी हुई है। ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना उचित नहीं होगा। जब तक मौसम में सुधार नहीं होता और हालात सामान्य नहीं होते, तब तक सफारी संचालन *स्थगित* रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैरिकेडिंग पर चढ़ीं महिला नेता... सड़क पर बैठीं कार्यकर्ता – उत्तराखंड में गरमाया सियासी माहौल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। बाघ, हाथी, गुलदार जैसे दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए लोग यहां बड़ी संख्या में आते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में जंगल की पगडंडियां फिसलन भरी हो जाती हैं, और कई नदी-नाले अचानक उफान पर आ जाते हैं। ऐसे में सफारी वाहनों और पर्यटकों दोनों के लिए खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बरसी आफत!... नदियां उफान पर, सड़कें बंद, फिर खतरे के संकेत

इस अस्थायी बंदी से पर्यटन से जुड़े कई लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है। गाइड, जीप संचालक, होटल व रिसॉर्ट व्यवसायी इस समय आय से वंचित हो जाते हैं। हालांकि स्थानीय लोग और पर्यटन व्यवसायी भी इस निर्णय का समर्थन कर रहे हैं और मानते हैं कि *जान-माल की सुरक्षा से बड़ा कुछ नहीं।

पार्क प्रशासन मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है। जैसे ही स्थिति में सुधार आता है और खतरा कम होता है, सफारी संचालन दोबारा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में