उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

हज़ारों की भीड़, एक्टिव कैमरे….और बच्ची गायब! CCTV में कैद हुआ रहस्य?

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में दर्शन के लिए आई चार साल की मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्ची की रहस्यमय गुमशुदगी के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापता बच्ची की पहचान साबरीन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना काठ ईदगाह क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपनी मां गुलशन और नानी आमना के साथ पिछले एक महीने से पिरान कलियर में रह रही थी और मंगलवार सुबह दरगाह में जियारत के लिए पहुंची थी।

यह भी पढ़ें 👉  देवर-भाभी का सम्बन्ध... विवाहिता के पति ने कर डाला खौफनाक कांड!

घटना सुबह लगभग 10 बजे की है जब भीड़-भाड़ वाले दरगाह परिसर में बच्ची अचानक नजरों से ओझल हो गई। परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों में काफी देर तक तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की गई। नानी आमना की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी ज़मीन पर कब्जा?...प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गरजा बुलडोजर

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित सभी क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही हैं। इसके अलावा आसपास के जनपदों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। आम लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को बच्ची या किसी संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक...भाजपा नेत्री की 11 साल की बेटी से हैवानियत, हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी पिरान कलियर क्षेत्र में बच्चों के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि अधिकतर मामलों में बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल, बच्ची की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में