उत्तराखंड के कुमाऊं में सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के जघन्य मामले में फरार चल रहे आरोपी अरबाज के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है तथा सार्वजनिक रूप से मुनादी भी करवाई गई है।
यह मामला उधमसिंह नगर जिले के किच्छा इलाके का है। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को ‘सूरज’ नामक युवक ने डांस प्रतियोगिता के बहाने बहलाकर थाना किच्छा क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जांच में सामने आया कि आरोपी का असली नाम समीर है, और उसने अपने साथी अरबाज के साथ मिलकर छात्रा को तमंचा व चाकू दिखाकर धमकाया और वीडियो व फोटो लेकर ब्लैकमेल किया।
मुख्य आरोपी समीर को पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अरबाज अब तक फरार है। आरोपी के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर कुर्की की अनुमति मांगी थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकृति दे दी।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने जानकारी दी कि आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और मुनादी के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।