उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

हद हो गई…चलते टैम्पो में महिला से दरिंदगी, ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। मायके से लौट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह वारदात चलते टैम्पो में हुई। जिसमें तीन आरोपियों ने बारी-बारी महिला से गैंगरेप किया। मामले में  आरोपी टेम्पो चालक और दो अन्य युवकों के रूप में सामने आए हैं, जो नशे के आदी बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

घटना 17 अप्रैल 2025 की सुबह ऊधमसिंह नगर जिले में हुई, जब महिला  काशीपुर रेलवे स्टेशन से टेम्पो में सवार होकर गदरपुर अपने घर लौट रही थी। महिला ने बताया कि टेम्पो में सवार कुछ लोग पहले से थे, जिनमें से दो आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान टेम्पो चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से चलाया और म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी ताकि किसी को इस घिनौनी घटना का पता न चले। आरोपियों ने महिला के पास रखे 10 हजार रुपये और चांदी की पायल भी लूट ली। बाद में, आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसे हाइवे के किनारे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल कांड... दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, ह‌ुआ ये एक्शन

घटना के बाद महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। हालांकि, इस घटना से आहत महिला और उसके परिवार को तहरीर देने में एक सप्ताह का समय लग गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया और जांच तेज कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं...गुलदार ने मां के सामने बच्चे को उठाया, जंगल में मिला शव, दहशत

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपियों और घटना में प्रयुक्त टेम्पो को ग्राम अलखदेवी के पास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों—गौरव रावत, अमित गुप्ता और विक्की को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल टेम्पो, लूटी गई चांदी की पायल, 840 रुपये नकदी, महिला का आधार कार्ड, पहचान पत्र और रेलवे टिकट बरामद किए गए। गदरपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेली सेवा... जून माह के टिकट अब आसानी से होंगे बुक, इस दिन खुलेगा पोर्टल
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: hilldarpan@gmail.com

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में