उत्तराखण्ड गढ़वाल डवलपमेंट हरिद्वार

मॉडल जिला बनेगा ये जिला… सजाए जाएंगे चौक-चौराहे, जानिए पूरा प्लान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में स्वच्छता और सौंदर्यकरण को नई गति देते हुए प्रमुख चौराहों और प्रवेश मार्गों को आकर्षक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत हरिद्वार को मॉडल जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद अभियान तेज कर दिया है। सभी एंट्री प्वाइंट्स और प्रमुख चौकों पर सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्य को गति दी जा रही है, जिसकी निगरानी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक... 7 अहम प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार अभियान की शुरुआत चिड़ियापुर, भगवानपुर, खानपुर और नारसन बॉर्डर से होगी, जहां भव्य और आकर्षक प्रवेश द्वार तैयार किए जाएंगे। ये प्रवेश द्वार इस तरह बनाए जाएंगे कि हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों का स्वागत स्वच्छता और सुंदरता के संदेश के साथ हो।

अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी ने एचआरडीए, नगर निगम, जिला पंचायत, पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड का मुख्य प्रवेश द्वार है, ऐसे में चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और हाईवे के सौंदर्यकरण को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में बड़ा हादसा...निर्माणाधीन सड़क धंसी, तीन लोग दबे, एक की मौत

डीएम ने बताया कि न केवल नए प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, बल्कि जहां पहले से द्वार मौजूद हैं, उनका भी उन्नयन और सौंदर्यकरण किया जाएगा। यह प्रयास हरिद्वार में प्रवेश करने वाले यात्रियों को “स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक” शहर का अनुभव देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ तेज गति से कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रैकेट ने मचाई हलचल... भूमि शर्मा का छलावा फटा! घुसपैठ का सच उजागर

मयूर दीक्षित ने यह भी स्पष्ट किया कि हरिद्वार को मॉडल जिला बनाने में जनता की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। कई सामाजिक संगठनों और बड़ी कंपनियों, विशेषकर भेल, ने अभियान में सहयोग की सहमति दी है और कुछ ने कार्य भी शुरू कर दिए हैं। डीएम ने आम नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के प्रयासों में सहभागिता कर हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में