उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम

ये नहीं सुधरेंगे…जेल से छूटते ही शुरू किया गोरखधंधा, ऐसे जाल में फंसे

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 7 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 84 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ को इनपुट मिला था कि उत्तर प्रदेश के बरेली से भारी मात्रा में अफीम की खेप उत्तराखंड लाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ ने बॉर्डर पर देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया, जो पुलिस को देखते ही घबरा गए। तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लाडली मामला...जनाक्रोश के बीच सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पुनर्विचार याचिका दायर

गिरफ्तार तस्करों की पहचान चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर (30) और महावीर (28) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और हाल ही में बरेली जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चमन प्रकाश के खिलाफ हत्या, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं, जबकि महावीर भी एनडीपीएस के मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीतिक रसूख और फर्जीवाड़ा... ऐसे हड़प ली करोड़ों की ज़मीन! नेता समेत 3 पर केस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अफीम बरेली के नवदिया गांव निवासी डालचंद्र से लाए थे। योजना थी कि उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर इसे ऊंचे दामों में बेचा जाएगा। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से साफ है कि पुलिस का शिकंजा अब नशा तस्करों पर कसता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खौफनाक कांड...घर से बुला युवक को मारी गोली, दहशत

फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक को भी सीज कर दिया है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में