उत्तराखंड में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारियों को प्रमोशन देने की दिशा में प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस मुख्यालय और राज्य शासन दोनों स्तरों पर इस संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि इस बार बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को उनके रिक्त पदों के सापेक्ष प्रमोशन मिल सकता है।
फिलहाल, प्रमोशन प्रक्रिया से पहले संबंधित अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (ACR) का परीक्षण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस बार 11 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) को सीओ (Circle Officer) पद पर पदोन्नत किया जा सकता है। ये पद सिविल पुलिस, अभिसूचना शाखा, और पीएसी (PAC) तीनों संवर्गों में रिक्त हुए हैं।
नागरिक पुलिस में सबसे अधिक रिक्त पद सामने आए हैं। वर्तमान चयन वर्ष में कुछ सीओ के सेवानिवृत्त होने, एक पद के पहले से रिक्त चलने और दो पदों के प्रमोशन के बाद खाली होने से कुल 9 पद रिक्त हो गए हैं, जो निरीक्षकों को प्रमोशन देकर भरे जा सकते हैं। इसके अलावा, एक-एक पद अभिसूचना और PAC संवर्ग में भी खाली हुआ है। अभिसूचना में एक पद प्रमोशन के चलते और PAC में सेवानिवृत्ति के चलते रिक्त हुआ है।
इसके साथ ही राज्य के 15 सीओ को ज्येष्ठ उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) पद पर पदोन्नत किए जाने की संभावना है। ये प्रमोशन भी तीनों संवर्गों के सीनियरिटी के आधार पर होंगे। इसके अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) के लिए भी रिक्तियां मौजूद हैं। वर्तमान में 9 पद खाली हैं, जो चयन वर्ष में संभावित प्रमोशन और सेवानिवृत्तियों के बाद बढ़कर 13 हो सकते हैं।
उत्तराखंड पुलिस सेवा में पहली बार 8,900 ग्रेड पे के दो नए पद भी सृजित किए गए हैं। हालांकि, फिलहाल किसी भी अधिकारी द्वारा अनिवार्य सेवा अवधि पूरी न किए जाने के चलते इन पदों पर तत्काल प्रमोशन संभव नहीं दिख रहा है। सेवा नियमों के अनुसार, इन पदों के लिए PPS में 18 वर्ष की सेवा और 8,700 ग्रेड पे पर 3 वर्ष की सेवा अनिवार्य है।
वर्तमान में शाहजहां अंसारी और जगदीश चंद्र इन मानकों के सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जा रहे हैं, लेकिन आवश्यक योग्यता पूरी न होने के चलते पदोन्नति अटकी हुई है।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन द्वारा लगातार रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जल्द ही DPC (Departmental Promotion Committee) की बैठक आयोजित कर सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए योग्य अधिकारियों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है।