उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के तहत हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में रविवार को पार्षद पद के लिए नामांकन का सिलसिला जारी रहा। इस दिन कई प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
रविवार को तहसील परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष वार्ड 19 रामपुर रोड क्षेत्र से पार्षद प्रत्याशी अंजलि वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं, वार्ड नंबर 32 से पार्षद पद के लिए जेबा सलमानी ने नामांकन पर्चा भरा।
इसके अलावा, वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद पर शाकिर हुसैन ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया।
इसके अलावा, वार्ड नंबर 12 से प्रीति आर्या ने पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
इन नामांकनों के साथ हल्द्वानी नगर निगम में प्रत्याशियों की संख्या बढ़ने की संभावना है, और आगामी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
इस दौरान प्रत्याशियों ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी रणनीतियों पर भी चर्चा की, और मतदाताओं से अपील की कि वे उन्हें समर्थन दें ताकि वे शहर के विकास में योगदान दे सकें।